ड्रोन हमले के बाद सेना का बड़ा ऑपरेशन, लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर ढ़ेर

By: Pinki Tue, 29 June 2021 11:50:21

ड्रोन हमले के बाद सेना का बड़ा ऑपरेशन, लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर ढ़ेर

श्रीनगर के पारिंपोरा में सोमवार शाम से जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। इनमें पाकिस्तानी आतंकी नदीम अबरार और एक उसका स्थानीय साथी शामिल है। अबरार लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर भी था। उसे कल ही गिरफ्तार किया था। देर रात तक सिर्फ एक आतंकी के मारे जाने की खबर थी।

सोमवार शाम 6 बजे सुरक्षाबलों ने इस पूरे इलाके को घेर लिया था। सबसे पहले यहां से स्थानीय लोगों को बाहर निकाला गया। अबरार की निशानदेही पर हथियारों की तलाशी की जा रही थी तभी एक घर में छिपे उसके साथी ने फायरिंग शुरू कर दी। इसमें CRPF के 3 जवान और अबरार जख्मी हो गए। जवाबी कार्रवाई में अबरार का साथी मारा गया। बाद में अबरार ने भी दम तोड़ दिया।

24 घंटे में श्रीनगर के सबसे ज्यादा सुरक्षित इलाकों में तीनबड़ी घटनाएं हुई

पहली घटना: जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन से धमाके

जम्‍मू (Jammu) में भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) के एयरबेस पर शनिवार और रविवार की दरमियानी रात को आतंकियों ने विस्‍फोटक (Terrorist Attack) गिराकर हमला किया। आतंकियों ने विस्‍फोट अनमैंड एरियल व्‍हीकल (यूएवी) यानी ड्रोन (Jammu Drone Attack) की मदद से गिराया था। पाकिस्तानी आतंकवादियों ने महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के लिए पहली बार ड्रोन का इस्तेमाल किया है। पहला विस्फोट शनिवार देर रात एक बजकर 40 मिनट के आसपास हुआ, जबकि दूसरा उसके छह मिनट बाद हुआ। इस हमले में एयरफोर्स स्टेशन की छत को नुकसान हुआ था और 2 जवान घायल भी हुए थे। दोनों धमाके शनिवार रात डेढ़ से दो बजे के बीच हुए। ब्लास्ट इंडियन एयरक्राफ्ट्स के करीब ही हुआ था। यह जगह इंटरनेशनल बॉर्डर से 14 किलोमीटर की दूरी पर है।

दूसरी घटना: कालूचक मिलिट्री स्टेशन पर दो ड्रोन दिखे

जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन अटैक के 2 दिन बाद अब जम्मू के ही कालूचक मिलिट्री स्टेशन पर 2 ड्रोन दिखाई दिए हैं। सेना ने उन्हें गिराने के लिए फायरिंग की, पर वो अंधेरे में गायब हो गए। मिलिट्री ने पूरे इलाके में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। DD न्यूज के मुताबिक, रविवार रात 11:30 बजे और सुबह 1:30 बजे अनमैन्ड एरियल व्हीकल (UAV) मिलिट्री बेस पर नजर आए। इसके बाद सेना अलर्ट पर है।

तीसरी घटना: अवंतीपोरा में SPO, उनकी पत्नी और बच्ची की हत्या

अवंतीपोरा के हरिपरिगाम गांव में रहने वाले SPO फैयाज अहमद के घर में रविवार रात करीब 11 बजे कुछ हथियारबंद लोग जबरदस्ती घुस आए। उन्होंने परिवार पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस हमले में अहमद के अलावा उनकी पत्नी राजा बानो और बेटी राफिया गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ देर बाद अहमद और उनकी पत्नी ने दम तोड़ दिया। 25 साल की राफिया को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उनकी भी मौत हो गई।

मंगलवार की रात को भी दिखे ड्रोन

आपको बता दे, जम्मू में रविवार को ड्रोन हमले के बाद सोमवार से लेकर मंगलवार की रात तक तीन संदिग्ध ड्रोन देखे जा चुके है। जम्मू में सुंजवान मिलिट्री स्टेशन के पास देर रात संदिग्ध ड्रोन नजर आया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि कुंजवानी और कालूचक इलाके में भी ड्रोन दिखा है, हालांकि अभी यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि तीनों जगह एक ही ड्रोन दिखा या ये अलग-अलग थे। इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।

ये भी पढ़े :

# केन विलियमसन और कामरान अकमल ने भारतीय टीम और कोहली की कप्तानी के लिए कहा…

# यूरो कप : स्विट्जरलैंड ने विश्व चैंपियन फ्रांस को दी मात, स्पेन भी क्वार्टर फाइनल में पहुंचा

# भारत के खिलाफ आतंकियों की साजिश जारी, मिलिट्री स्टेशन के पास फिर दिखा ड्रोन; सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

# कोरोना वैक्सीन को लेकर बेहद ही चौकाने वाला मामला, मुंबई के पास ठाणे में महिला को एक साथ लगा दी तीन डोज

# स्वास्थ्य मंत्रालय की नई गाइडलाइंस, बताया कितनी सुरक्षित है गर्भवती महिलाओं के लिए कोरोना वैक्सीन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com